ओंगोल (आंध्र प्रदेश), चार मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के ओंगोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई सिलसिलेवार सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना तड़के करीब 4:50 बजे ओंगोल ईस्ट बाईपास के पास हुई, जब टायर पंक्चर होने के कारण लेन एक पर खड़े एक ट्रक को एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक और दो खलासियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण एक किलोमीटर से अधिक लंबा यातायात जाम लग गया।
पुलिस ने बताया कि इसके तुरंत बाद, एक हार्वेस्टर वाहन ने एक पोल्ट्री वाहन को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, यातायात जाम के कारण खड़े एक ट्रक को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें गुंटूर जिले के छह यात्री सवार थे। यह कार अमरावती से तिरुपति जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि एक दूसरे ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी, जिससे कार दो भारी वाहनों के बीच में फंस गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक आर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘यह पूरा घटनाक्रम 15-20 मिनट के भीतर हुआ। हमें संदेह है कि ट्रक चालकों ने लापरवाही से गाड़ी चलाई और सड़क पर उचित रोशनी और लेन मार्किंग का अभाव था।’’
उन्होंने बताया कि ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच जारी है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.