scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमदेशओडिशा के आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के जुर्म में पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा

ओडिशा के आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के जुर्म में पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा

Text Size:

बेरहामपुर, (ओडिशा), 25 नवंबर (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले की एक अदालत ने सोमवार को कंधमाल जिले के बालीगुडा कस्बे में करीब पांच साल पहले आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के जुर्म में पांच लोगों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

जिला एवं सत्र न्यायालय की न्यायाधीश रूपाश्री चौधरी ने 22 गवाहों की गवाही के बाद फैसला सुनाया।

दोषी 10 दिसंबर 2019 को बालीगुडा के अभिमन्यु पांडा (46) की हत्या में शामिल थे।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पांडा बालीगुडा में जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के सदस्यों में से एक था। दोषियों में से एक ने पांडा की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी, जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पांडा को करीब से गोली मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने 29 दिसंबर, 2019 को कंधमाल और गंजम जिलों के विभिन्न इलाकों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

भाषा योगेश नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments