नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार स्थित एक पिज्जा आउटलेट में एयर कंडीशनर कंप्रेसर फटने से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात 8.55 बजे एक इमारत में विस्फोट के बारे में सूचना मिली। इस इमारत में एक बेसमेंट, भूतल और दो ऊपरी मंजिलें हैं।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। पांच लोग मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।’’
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.