कोझिकोड (केरल), 15 नवंबर (भाषा) केरल के उत्तरी कोझिकोड जिले में जाली नोटों के साथ दो कॉलेज छात्रों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उनके पास से 500 रुपये के 57 अवैध रूप से मुद्रित नोट जब्त किए गए। फेरोक पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों को कल देर रात गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हाल ही में हमें जाली नोट मिलने के बाद जांच शुरू की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो कॉलेज छात्र भी शामिल हैं, जिन्होंने अन्य आरोपियों के लिए जाली नोट छापने के लिए कमरे का इंतजाम करने में मदद की थी।’
उन्होंने बताया कि गिरोह ने अपराध के लिए एक रंगीन प्रिंटर किराये पर लिया था और कमरे से मशीन से छापे गए जाली नोटों की कुछ शीट बरामद की गईं।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह एक स्थानीय गिरोह था, जिसने घटिया गुणवत्ता वाले कागज पर जाली नोट छापने की कोशिश की थी।
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
