धनबाद (झारखंड), दो फरवरी (भाषा) धनबाद के उपायुक्त ने बुधवार को बताया कि जिले में सोमवार को खान धसकने की घटनाओं में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि मलबे में अब किसी के फंसे होने की आशंका नहीं है और राहत एवं बचाव कार्य बंद कर दिया गया है।
धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने आज शाम मीडिया से बातचीत में कहा कि निरसा की गोपीनाथपुर खान में मलबा धसकने की घटना हुई थी और वहां फंसे सभी पांच लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य दो खानों में कोई दुर्घटना नहीं हुई है।
सिंह ने कहा, ‘‘खानों में अवैध खनन के कारण यह घटना हुई है। हालांकि प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया है।’’
उपायुक्त ने इस दुर्घटना के लिए क्षेत्र में खनन करने वाली कोयला कंपनियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके पास सुरक्षा के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) है, ऐसे में उन्हें अवैध गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए।
इससे पहले आज दिन में उपायुक्त ने अन्य संबद्ध अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया था।
हालांकि, इस संबंध में निरसा के पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने दावा किया है कि सोमवार को हुए इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन ने उन्हें दी थी।
भाषा सं इन्दु अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.