इंफाल/कोलकाता, सात सितंबर (भाषा) मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह सो रहा था, वहीं चार लोग दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी में मारे गए।
अधिकारी के मुताबिक उग्रवादी जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में घुसे और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर दो विरोधी समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई।
घटना के संबंध में और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस सप्ताह के शुरुआत में जिले में संदिग्ध ‘‘ग्रामीण स्वयंसेवकों’’ ने बोरोबेक्रा पुलिस थाने के जकुराधोर में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के तीन कमरों के खाली पड़े मकान को जला दिया था।
‘ट्राइबल बॉडी इंडीजिनस ट्राइब्स एडवोकेसी कमेटी’ (फेरजॉल और जिरिबाम) ने घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
मैतेई और हमार समुदायों के प्रतिनिधियों ने सामान्य स्थिति बहाल करने और आगजनी तथा गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए एक अगस्त को असम के कछार में सीआरपीएफ के एक कार्यालय में समझौता किया था,इसके बाद बावजूद इलाके में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।
भाषा योगेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.