हुबली (कर्नाटक), छह मई (भाषा) कर्नाटक के हुबली में मंगलवार सुबह एक ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना हुबली जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में इंगालाहल्ली चौराहे के पास हुई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति शिवमोगा जिले के सागर के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा
अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.