तिरुप्पूर, 16 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के तिरुप्पूर जिले के धारापुरम के मनकादावु में पेट्रोलियम टैंकर और एक कार की भिड़ंत में तीन महिलाओं समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले लोग कार में सवार थे।
पुलिस के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ तब टैंकर कोयंबटूर से धारापुरम की ओर आ रहा था जबकि कार पलानी से धारापुरम जा रही थी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। इस संदर्भ में धारापुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा
अभिषेक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.