scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Text Size:

छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश), 10 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आयुष गुप्ता ने बताया कि यह दुर्घटना अमरवाड़ा-चौरई रोड पर रात करीब सवा 12 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि हादसे के समय दोनों मोटरसाइकिल पर तीन-तीन लोग सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुरखराम यादव (21), आयुष यादव (19), शहजाद खान (19), विक्रम उइके (18) और अविनाश उइके (18) के रूप में हुई है।

भाषा सं दिमो खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments