scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशपत्थर खदान में चट्टान धंसने से पांच व्यक्तियों की मौत, सहायता राशि की घोषणा

पत्थर खदान में चट्टान धंसने से पांच व्यक्तियों की मौत, सहायता राशि की घोषणा

Text Size:

शिवगंगा (तमिलनाडु), 20 मई (भाषा) तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में मंगलवार को एक पत्थर खदान में अचानक चट्टान घंसने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मल्लाकोट्टई गांव में निजी पत्थर खदान स्थल पर पांच श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से चार-चार लाख रुपये और अस्पताल में उपचाराधीन घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

मृतकों में ज्यादातर मजदूर थे जो जिले के सिंगमपुनारी के पास मल्लाकोट्टई में खदान स्थल पर मलबे में फंस गए। पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवा कर्मियों ने पत्थरों को हटाने के बाद तीन लोगों के शव बाहर निकाले।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय दो और व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य को मदुरै के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान राज्य के मुरुगनंदम, अरुमुगम, गणेशन और अंदिचामी तथा ओडिशा के हर्षित के रूप में हुई है। यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि यह हादसा रात भर हुई बारिश की वजह से हुआ या मजदूरों द्वारा इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों के कारण हुआ।

स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी मिलने के तुरंत बाद जिला कलेक्टर आशा अजीत से संपर्क किया और उनसे बचाव अभियान में तेजी लाने को कहा। उन्होंने साथ ही, राज्य के सहकारिता मंत्री के आर पेरियाकरुप्पन को घटनास्थल का दौरा करने और बचाव गतिविधि की देखरेख करने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री स्टालिन के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती लोगों को अत्याधुनिक उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।

दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद, पेरियाकरुप्पन ने कहा कि प्रशिक्षित कर्मियों को यह जांच करने के लिए लगाया जाएगा कि कोई अन्य श्रमिक पत्थरों के नीचे दबा हुआ तो नहीं है।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments