scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

Text Size:

लखनऊ, नौ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, ललितपुर और संभल जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश शासन के राहत आयुक्‍त कार्यालय से शनिवार की शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर में दो, ललितपुर में दो और संभल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा, ललितपुर में आठ व्यक्ति घायल हो गये हैं।

बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की घटना में फंसे या लापता लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने और सहायता के लिए राजस्व आयुक्त कार्यालय 24 घंटे राज्य स्तरीय आपातकालीन संचालन केंद्र चला रहा है और केंद्र के टोल फ्री नंबर 1070 पर किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए।

भाषा आनन्द सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments