scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशझारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत, छह अन्य घायल

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत, छह अन्य घायल

Text Size:

गढ़वा/हजारीबाग (झारखंड), 19 मई (भाषा) झारखंड के दो जिलों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि गढ़वा जिले में तीन व्यक्तियों की और हजारीबाग में दो व्यक्तियों की मौत की सूचना है।

मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था।

पिछले सप्ताह चाईबासा में नक्सल रोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 46 वर्षीय कर्मी की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments