जोधपुर (राजस्थान), 10 अक्टूबर (भाषा) जोधपुर जिले में फलोदी के केशव नगर में पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वहां मिली डायरी से एक करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन का पता चला है।
पुलिस अधीक्षक (फलोदी) पूजा अवाना ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग मलार रोड पर एक बंद मकान से ‘लोटस’ गेमिंग ऐप के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं जिसके बाद नौ अक्टूबर की रात छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा गया जो उत्तर प्रदेश या बिहार के रहने वाले हैं।
इस दौरान 25 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, पांच लैपटॉप, सात आधार कार्ड, 24 एटीएम कार्ड और 29 बैंक खातों की डायरियां जब्त की गईं। अधिकारी ने बताया कि उन 60 बैंक खातों के लेन-देन को रोकने की कार्रवाई की जा रही है, जिनमें धोखाधड़ी की करोड़ों रुपये की रकम के लेन-देन का संदेह है।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.