scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशझारखंड के जमशेदपुर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

झारखंड के जमशेदपुर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

Text Size:

जमशेदपुर, 30 सितंबर (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर में 19 वर्षीय युवक की हत्या में संलिप्तता के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में मृतक का दोस्त और पड़ोसी भी शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार रात गोलमुरी पुलिस थाने के अंतर्गत गदाबासा इलाके में कथित तौर पर युवक पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इस हत्या की साजिश रची गयी थी।

उन्होंने बताया कि मृतक अजय बासा की मां के बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments