scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशओडिशा में सेना के जवान की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

ओडिशा में सेना के जवान की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

Text Size:

बेरहामपुर (ओडिशा), आठ दिसंबर (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले में सेना के 28 वर्षीय एक जवान की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रविवार को जिले के हरिपुर के पास कालीपल्ली निवासी सेना के जवान जे. दिलेश्वर पात्रा पर हमला किया था।

उन्होंने बताया कि पात्रा की बुधवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पात्रा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले के पन्नागड़ा में तैनात थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कालीपल्ली निवासी जे. कल्याणी पात्रा (19), शेखर पात्रा (23), बी. चेनेया पात्रा (26), बी. बुलु पात्रा (26) और जगन्नाथपुर के विक्की पात्रा (26) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किये गये।

गंजम के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि घटना का कारण गांव में दो समूहों के बीच पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments