scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के पांच नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के पांच नए मामले

Text Size:

ईटानगर, आठ मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 64,471 हो गई।

राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 56 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 64,119 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 99.45 प्रतिशत है। राज्य में कोविड-19 से अभी तक 296 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 12.65 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत हैं।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 16.44 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments