scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया, एक जवान की मौत

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया, एक जवान की मौत

आतंकियों और सेना की इस मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना का एक जवान मौत हो गई है जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में भारतीय सेना ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया है. जबकि चार आतंकी दक्षिण कश्मीर के बटपुरा में कल मार गिराया था. आर्मी के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ने एएनआई ने बताया कि रविवार की सुबह आतंकियों का एक दल नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर से घुसपैठ करने की कोशिश में था जब भारतीय सेना ने इन्हें ढेर कर दिया.

आतंकियों और सेना की इस मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है. उधर, इलाके में तलाशी अभियान भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अभी इलाके में आतंकी मौजूद हो सकते हैं.घायलों को निकालने के ऑपरेशन भारी बर्फबारी और उबड़-खाबड़ इलाकों से प्रभावित हुए. खबर लिखे जाने तक ऑपरेशन चल रहा है.

सूत्रों का हवाला देते हुए भारतीय सेना ने बताया कि इस ऑपरेशन को 4 पैरा स्पेशल फोर्स, 41 आरआर, 57 आरआर, 8 जाट और एसओजी कुपवाड़ा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया.

share & View comments