scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशदेहरादून में रसोई गैस सिलेंडर में धमाका के कारण एक परिवार के पांच सदस्य घायल

देहरादून में रसोई गैस सिलेंडर में धमाका के कारण एक परिवार के पांच सदस्य घायल

Text Size:

देहरादून, 27 जुलाई (भाषा) देहरादून में रविवार को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद आग लगने से धमाका हो गया जिससे तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने सात बजे पटेलनगर क्षेत्र में महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे स्थित मकान में हुई।

उसने बताया कि छोटे से एक कमरे के इस मकान में चूल्हा और रसोई गैस सिलेंडर रखा हुआ था और रात में खिड़की-दरवाजे पूरी तरह बंद थे।

पुलिस ने बताया कि सिलेंडर से रात से ही धीरे-धीरे रिसाव होता रहा और सुबह बिजली के स्विच से हल्की सी चिंगारी निकलने पर कमरे में आग लग गयी जिससे सिलेंडर में धमाका हो गया।

उसने बताया कि घटना में परिवार के सभी सदस्य झुलस गए और धमाके से दीवार का एक हिस्सा व दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसने बताया कि घायलों की पहचान विजय साहू (38), उनकी पत्नी सुनीता (35) और उनके बच्चों-अमर (11), अनामिका (आठ) और सनी (आठ) के रूप में हुई है।

भाषा दीप्ति

अमित खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments