scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशझारखंड के गुमला में पांच माओवादी गिरफ्तार

झारखंड के गुमला में पांच माओवादी गिरफ्तार

Text Size:

गुमला, तीन अक्टूबर (भाषा) झारखंड के गुमला जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माओवादी के स्वयंभू ‘सब-जोनल कमांडर’ समेत पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ‘सब-जोनल कमांडर’ पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें एक कार्बाइन, तीन राइफल, तीन देसी पिस्तौल और 137 कारतूस शामिल हैं।

‘सब-जोनल कमांडर’ को बुधवार को जिले के अंजन हिरणखंड जंगल से गिरफ्तार किया गया।

दक्षिणी छोटानागपुर मंडल के उपमहानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने संवाददाताओं को बताया, “उसकी (सब-जोनल कमांडर) जुटाई गयी जानकारी के आधार पर चार अन्य माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।”

उन्होंने बताया, “पिछले तीन वर्षों में जिले में कई माओवादी या तो मारे गए हैं या फिर गिरफ्तार किए गए हैं।”

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments