scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशसफीदों के विधायक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी

सफीदों के विधायक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी

Text Size:

जींद (हरियाणा), आठ जुलाई (भाषा) हरियाणा में सफीदों के कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है एवं नहीं देने पर उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

गांगोली ने पुलिस से शिकायत की है कि गत 28 जून देर रात को उन्हें व्हाट्सअप संदेश आया और यह संदेश भेजने वाले ने अपने आप को दुबई से विक्की गिल बताया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसी नंबर से फिर व्हाटसअप कॉल आया एवं गिल ने उन्हें गोल्डी बराड़ के नाम से पांच लाख रुपये देने के बारे में कहा।

विधायक ने कहा कि पहले तो उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन उन्हें फोन पर धमकियां आने लगी, तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

शहर थाना सफीदों पुलिस ने विधायक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि विधायक की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एवं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं धीरज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments