scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Text Size:

भुवनेश्वर, 20 जुलाई (भाषा) ओडिशा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटनाएं कोरापुट और नयागढ़ जिले में हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोरापुट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 26 पर सुनाबेड़ा के पास शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे दो कारों की सीधी टक्कर में चार लोग मारे गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि एक कार कोरापुट से दमनजोड़ी और दूसरी कार सेमिलिगुड़ा से सुनाबेड़ा जा रही थी।

उन्होंने बताया कि दोनों कार के चालकों सहित एक कार में सवार दो अन्य लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई और एक अन्य घायल व्यक्ति का कोरापुट के एसएलएन मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि नयागढ़ जिले में दारापाड़ा के पास रविवार को सुबह एक पिकअप वैन कांवड़ियों को ले जा रहे एक ऑटोरिक्शा से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक महिला कांवड़िया की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। सभी कांवड़िये कांतिलो से लाडूबाबा मंदिर जा रहे थे।

नयागढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘ऑटोरिक्शा दुर्घटना में घायल हुए सात लोगों को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है।’’

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments