scorecardresearch
Saturday, 12 July, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर के रामबन में एसयूवी के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, एक घायल

जम्मू कश्मीर के रामबन में एसयूवी के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, एक घायल

Text Size:

रामबन/जम्मू, 12 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक निजी यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर 600 फुट गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) शुक्रवार देर रात उखराल पोगल परिस्तान क्षेत्र में सेनाबाथी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि तौकीर अहमद (20) नामक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों में से तीन मोहम्मद रफीक (40), अब्दुल लतीफ (40) और एजाज अहमद (20) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने कहा कि शकील अहमद (24) की आज सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई, जबकि एकमात्र जीवित बचे यावर अहमद (25) की हालत गंभीर बनी हुई है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों तथा पीड़ितों परिवारों को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया।

रामबन के उपायुक्त मोहम्मद इलियास खान ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये और घायल व्यक्ति को 25 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

उपायुक्त ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।’’

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments