scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशबिहार में नकली शराब के संदिग्ध मामले में पांच की जान गयी

बिहार में नकली शराब के संदिग्ध मामले में पांच की जान गयी

Text Size:

पटना, 22 जनवरी (भाषा) बिहार के सारण जिले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी है जो इस मद्यनिषेध वाले राज्य में संदिग्ध रूप से नकली शराब का एक और मामला जान पड़ता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा के अनुसार अमनौर एवं माकेर प्रखंडों के विभिन्न गांवों से मौत की खबरें हैं।

जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय छपरा में कहा, ‘‘ हमें पांच की मौत की सूचना मिली है। मृतकों में दो के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। मृतकों में कुछ के परिवारों ने मौत के लिए शराब को दोषी ठहराया है।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस एवं आबकारी विभाग ने मिलकर दोनों प्रखंडों में छापा मारा और शराब के अवैध धंधे का पता लगाया। उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।

अभी एक सप्ताह से भी कम समय पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में नकली शराब पीकर 11 लोगों की मौत हो गयी थी।

उससे पहले दीपावली के आसपास पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में 40 से अधिक लोगों की जान इस नकली शराब के चलते चली गयी थी।

अप्रैल, 2016 में बिहार में शराब की बिक्री एवं सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments