scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशकर्नाटक में बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

कर्नाटक में बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

Text Size:

तुमकुरू (कर्नाटक), 19 मार्च (भाषा) कर्नाटक के तुमकुरू जिले में पावागड़ा के पास एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 से अधिक अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तुमकुरू, पावागड़ा और बेंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

राज्य के परिवहन मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा कि दुर्घटना सुबह नौ बजे हुई और प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार से पांच अन्य घायलों की हालत बेहद गंभीर है और करीब 45 लोग घायल हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बस में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने और तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई।

मंत्री ने अपनी ओर से मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

श्रीरामुलु ने कहा कि उन्हें क्षेत्र में और अधिक सरकारी बसों की मांग के बारे में पता चला है और इस दिशा में वह तुरंत कार्रवाई करेंगे। उन्होंने क्षेत्र में चलने वाली निजी परिवहन बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट और बीमा विवरण मांगे हैं। रिपोर्ट के आधार पर इसमें दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चलने वाली निजी बसों के परमिट रद्द करने का भी फैसला किया है।

यादगीर में मौजूद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन्होंने परिवहन मंत्री को घटनास्थल का दौरा करने और मुआवजे की घोषणा करने के लिए तैनात किया है और कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, इनमें से ज्यादातर यात्री छात्र थे।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments