तेजपुर (असम), 24 फरवरी (भाषा) असम के सोनितपुर जिले में शुक्रवार को एक वाहन के सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार पांच लोग बालीपारा से तेजपुर जा रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 25-30 साल की उम्र के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उनकी पहचान आकाशदीप बोरा, विद्युत नाथ, भाईकोन पतंगिया, द्विपेन बोरा और बिस्वजीत सैकिया के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए कनकलता सिविल अस्पताल भेजा गया है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.