नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार की स्मृति में स्थापित ‘कल्याण बरुआ पुरस्कार’ से पांच पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार की कोविड महामारी के दौरान मृत्यु हो गई थी। यह पुरस्कार पहली बार प्रदान किया जायेगा ।
नॉर्थ ईस्ट मीडिया फोरम(एनईएमएफ) के सहयोग से गैर सरकारी संगठन ‘माई होम इंडिया’ 11 दिसंबर को एक समारोह में पुरस्कार प्रदान करेगा।
एनईएमएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अनुभवी पत्रकार के पूर्वोत्तर भारत के मुद्दों को राष्ट्रीय मीडिया में लाकर जनता तक पहुंचाने के योगदान को अमर बनाने के लिए ‘कल्याण बरुआ पुरस्कार’ की स्थापना की गई थी।
अरुणाचल प्रदेश के स्वतंत्र पत्रकार रंजू दोदुम को प्रिंट मीडिया श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है। न्यूज18 असम के सहायक संपादक को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया श्रेणी के लिए चुना गया है जबकि गितिका तालुकदार (असम) को फोटोग्राफी के लिए चुना गया है।
एनई लाइव टीवी चैनल के सिक्किम के बिनोद तमांग को स्वतंत्र वीडियोग्राफी के लिए चुना गया है। अनुभवी पत्रकार दीपक दीवान को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए पुरस्कार प्रदान किया जायेगा ।
भाषा अभिषेक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.