scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशपांच अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, 87.48 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद

पांच अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, 87.48 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद

Text Size:

उडुपी, 21 सितंबर (भाषा) इस महीने की शुरुआत में एक आभूषण कार्यशाला में चोरी के सिलसिले में पांच अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 87.48 लाख रुपये मूल्य का सोना, चांदी और नकदी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले सभी आरोपियों की पहचान शुभम तानाजी साठे (25), प्रवीण अप्पा साठे (23), नीलेश बापू कस्तूरी (19), सागर दत्तात्रेय कांडगले (32) और रोहित श्रीमंत भागव (25) के रूप में हुई।

गिरोह ने आठ सितंबर को चित्तरंजन सर्किल के पास स्थित वैभव गोल्ड एंड सिल्वर मेल्टिंग एंड रिफाइनरी में चोरी की, सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय कर दिए और 748.8 ग्राम सोना, चांदी के सामान और नकदी लेकर भाग गए।

पुलिस की एक टीम ने सोलापुर के निम्हाव में उनका पता लगा लिया। यहां से चोरी किए गए 87.48 लाख रुपये के कीमती सामान और अपराध में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments