नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में दो समूहों के बीच गोलीबारी की घटना में दो राहगीरों समेत पांच लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना सोमवार रात करीब नौ बजे ज्योति नगर थाने में एक व्यक्ति ने दी, जिसने दावा किया कि उसके बेटे को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि झड़प के दौरान कई राउन्ड गोलियां चलाई गई थीं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार, गोली लगने से घायल हुए लोगों की पहचान आकाश (21), अभिषेक (30), वासु (22) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘गोलीबारी की घटना के दौरान, दो राहगीरों को भी गोली लगी, जिनकी पहचान राम कुमार राणा (55) और मुकेश (45) के रूप में हुई है। हमारी शुरुआती जांच के दौरान, हमें पता चला कि दोनों समूहों के बीच केबल कनेक्शन को लेकर पुराना विवाद था।’
उन्होंने कहा, ‘सोमवार रात दोनों गुटों के सदस्यों के बीच झड़प हुई और उन्होंने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं, जिससे पास में खड़े दो लोग घायल हो गए।’
उन्होंने बताया ‘मामले की जांच की जा रही है। हमें यह भी पता चला है कि आकाश, अभिषेक और वासु गोलीबारी में शामिल थे, फिलहाल उनका इलाज हो रहा है।’
उन्होंने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए अपराध टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया, जहां से कई कारतूस के खोखे और एक कारतूस बरामद किया गया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.