scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशनवी मुंबई में अभियान में बाधा डालने के आरोप में पूर्व एमएलसी समेत पांच को हिरासत में लिया गया

नवी मुंबई में अभियान में बाधा डालने के आरोप में पूर्व एमएलसी समेत पांच को हिरासत में लिया गया

Text Size:

ठाणे, 18 नवंबर (भाषा) पूर्व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बलराम पाटिल और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के चार कार्यकर्ताओं को शनिवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार इन सभी लोगों को नवी मुंबई के कलंबोली और पनवेल इलाकों में सिडको की ओर से शुरू किए गए अवैध निर्माण को ढहाये जाने संबंधी अभियान में कथित रूप से बाधा डालने के लिए पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि पाटिल और अन्य ने शहर तथा औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के दस्ते को अवैध निर्माण ढहाने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया।

पीडब्ल्यूपी कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई के विरोध में कलंबोली पुलिस थाने के बाहर एकत्र होकर नारे लगाये।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments