scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशओडिशा के जाजपुर में बच्ची की बिक्री मामले में पिता सहित पांच गिरफ्तार

ओडिशा के जाजपुर में बच्ची की बिक्री मामले में पिता सहित पांच गिरफ्तार

Text Size:

जाजपुर (ओडिशा), 30 जनवरी (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में एक दंपति द्वारा एक नवजात बच्ची की कथित बिक्री के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार पांच लोगों में बच्ची के पिता, खरीदार और दो अन्य हैं जिन्होंने बिचौलिए का काम किया। पुलिस ने केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा इलाके में बच्ची को उसे खरीदने वाले एक निःसंतान दंपति से मुक्त कराया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची का जन्म बृहस्पतिवार को धर्मशाला क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था। पुलिस ने कहा कि बच्ची के माता-पिता गरीब हैं और उनके पहले से ही तीन बच्चे हैं, इसलिए उन्होंने कथित तौर पर उसे अगले दिन 12,000 रुपये में निःसंतान दंपति को बेच दिया।

स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना की जानकारी प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद जाजपुर जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) को मामले की जांच कर शनिवार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। संबंधित विभाग द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद धर्मशाला पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर गिरफ्तारी की है।

धर्मशाला थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है, जो खरीदारों और विक्रेताओं के बीच बिचौलियों के रूप में काम करता था। स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार पांच लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments