चंडीगढ़, पांच अगस्त (भाषा) पंजाब के मोहाली में शनिवार को पांच किसान संगठनों ने हाल की बाढ़ में फसलों को हुए नुकसान की भरपाई समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल और अन्य ने उपसंभागीय मजिस्ट्रेट को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा और उन्हें नहीं माने जाने की स्थिति में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
पांच किसान संगठनों– भारती किसान यूनियन (राजेवाल), ऑल इंडिया किसान फेडरेशन , किसान संघर्ष समिति, आजाद किसान संघर्ष कमिटी, भारती किसान यूनियन (मानसा) ने प्रदर्शन का आह्वान किया था।
किसान नेता प्रेम सिंह भांगू ने बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में भांगू ने कहा कि राज्य सरकार को कई क्षेत्रों में बाढ़ के कारण धन की फसल को हुई क्षति के लिए 50,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से क्षतिपूर्ति देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके परिवार को और जिसका मकान ढह गया है, उसे 10-10 लाख रुपये दिया जाना चाहिए।
उन्होंने 1500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का आकलन करने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि बाढ़ से 6000 करोड़ रुपये की क्षति हुई है।
भाषा राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.