जम्मू, 18 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के जम्मू, उधमपुर और पुंछ जिलों में मंगलवार को विभिन्न स्थानों से मादक पदार्थ बरामद किए गए और एक दंपति समेत पांच कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमजद खान उर्फ तैया और उसकी पत्नी शमशाद अख्तर उर्फ पुट्टी को जम्मू के बिश्नाह के सकिंदरपुर कोठी इलाके में मादक पदार्थ के संदिग्ध अड्डे से गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के पास से 22.45 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के पद्दार क्षेत्र निवासी मनोहर लाल को उधमपुर के जखनी में वाहन की जांच के दौरान 422.90 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि मनोहर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जम्मू जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया था।
उन्होंने बताया कि उधमपुर के टिकरी में जांच के दौरान एक अन्य मादक पदार्थ तस्कर सुनील कुमार के बैग से 472.27 ग्राम चरस जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने पुंछ जिले के फजलाबाद पुल पर तलाशी के दौरान सुरनकोट निवासी इनाम-उल-हक नामक एक अन्य मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 11.20 ग्राम हेरोइन जब्त की।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
भाषा
राखी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
