scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश के मंडी में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन

हिमाचल प्रदेश के मंडी में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन

Text Size:

शिमला/मंडी, 19 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने शिमला में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप महानिरीक्षक (मध्य रेंज) मधुसूदन और कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक कुशल चंद शर्मा करेंगे। मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री और शिमला सीआईडी के पुलिस अधीक्षक (अपराध) वीरेंद्र कालिया, एसआईटी के सदस्य होंगे।

डीजीपी ने कहा कि मंडी जिले में सलप्पर के पास सोमवार शाम को कथित तौर पर कुछ लोगों ने ‘संतरा’ ब्रांड की देशी शराब पी थी जिसका उत्पादन कांगड़ा में ‘वीआरवी फूड्ज लिमिटेड’ द्वारा किया जाता है। इसके अलावा ‘999 पावर स्टार फाइन व्हिस्की’ का सेवन किया गया था जिसे चंडीगढ़ स्थित एम्पायर अल्कोब्रेव नामक कंपनी बनाती है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि शराब पीने वाले मंगलवार को बीमार पड़ गए और इसके बाद दो लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरनगर में भर्ती किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक कुल पांच लोगों की मौत हुई है और दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। डीजीपी कुंडू ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस थाने में बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments