scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशराजेन्द्र नगर उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पांच नेता आप में शामिल

राजेन्द्र नगर उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पांच नेता आप में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पांच नेता शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

दिल्ली कैंट सीट से कांग्रेस के टिकट पर 2015 और 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके संदीप तंवर आप के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह और राजेन्द्र नगर से पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक की उपस्थिति में आप में शामिल हुए।

आप के अनुसार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य राजकुमार शर्मा, युवा कांग्रेस कमेटी के करोलबाग जिले के पदाधिकारी सूर्यांश तंवर और रजनीश तंवर तथा दिनेश निर्माण भी आज आप में शामिल हुए।

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने 23 जून को होने वाले उपचुनाव से पहले इन नेताओं के आप में शामिल होने को पार्टी के लिए उत्साहवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि तंवर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी रह चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘संदीप तंवर राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनकी यहां गहरी पकड़ है। मुझे विश्वास है कि उनके शामिल होने से आम आदमी पार्टी मजबूत होगी और पार्टी उम्मीदवार की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित होगी।’’

भाषा अर्पणा अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments