अशोक नगर (मध्यप्रदेश), 21 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में शनिवार को एक स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि यह हादसा मुंद्रा कला गांव के पास उस वक्त हुआ, जब बस एक निजी स्कूल के छात्रों को उनके घर ले जा रही थी।
उन्होंने बताया कि बस पलट गई और सड़क किनारे एक नाले में गिर गई। दुर्घटना के कारण पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।
भाषा दिमो
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.