scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशनिजी बस संचालकों के पांच संगठनों ने पूरे बंगाल में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की

निजी बस संचालकों के पांच संगठनों ने पूरे बंगाल में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा की

Text Size:

कोलकाता, नौ मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में निजी बस संचालकों के पांच संगठनों के समूह ने 22 मई से तीन दिवसीय हड़ताल की शुक्रवार को घोषणा की।

इन संगठनों ने 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के लिए दो साल का विस्तार और यातायात उल्लंघन पर कथित पुलिस ज्यादतियों को समाप्त करने सहित विभिन्न लंबित मुद्दों के तत्काल समाधान की मांग को लेकर हड़ताल का निर्णय लिया है।

इन पांच संगठनों में ‘ज्वाइंट कॉंसिल ऑफ बस सिंडिकेट्स’, ‘बंगाल बस सिंडिकेट’, ‘वेस्ट बंगाल बस-मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन’, मिनीबस ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमिटी’ और ‘इंटर एंड इंट्रा रीजन बस एसोसिएशन’ शामिल हैं जो ‘बेसरकारी यात्री परिवहन बचाओ समिति’ नामक एकीकृत मंच के तहत एक साथ हैं।

इन संगठनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 20 मई तक बस संचालकों के साथ बातचीत करने का आग्रह किया है।

‘इंटर एंड इंट्रा रीजन बस एसोसिएशन’ के प्रवक्ता पीएन बोस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा ‘‘निजी बस संचालक 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में बस संचालकों ने पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार से भी अनुरोध किया कि वे प्रस्तावित बैठक में उपस्थित रहें ताकि कथित पुलिस ज्यादतियों से संबंधित चिंताओं का समाधान किया जा सके।’’

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments