scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशकोझिकोड तट के समीप समुद्र में फंसे मछुआरों को बचाया गया

कोझिकोड तट के समीप समुद्र में फंसे मछुआरों को बचाया गया

Text Size:

कोझिकोड, 24 मई (भाषा) केरल के कोझिकोट तट के पास नौका का इंजन खराब होने के बाद बृहस्पतिवार शाम से समुद्र में फंसे पांच मछुआरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया। मात्स्यिकी समुद्री प्रवर्तन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समुद्री प्रवर्तन ने बताया कि पुथियप्पा के रहने वाले कणकराज की नाव ‘शिवपुत्री’ के इंजन में खराबी आने से उसमें सवार पांच मछुआरे बृहस्पतिवार शाम को पुथियप्पा बंदरगाह से करीब 13 किलोमीटर दूर समुद्र में फंस गए।

समुद्री प्रवर्तन के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद बेपोर समुद्री प्रवर्तन शाखा ने बेपोर मात्स्यिकी सहायक निदेशक के निर्देश पर तुरंत एक बचाव अभियान शुरू किया और मछुआरों को सुरक्षित पुथियप्पा बंदरगाह लाया गया।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments