scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशविझिनजाम बंदरगाह के खिलाफ मछुआरों ने अपना प्रदर्शन तेज किया

विझिनजाम बंदरगाह के खिलाफ मछुआरों ने अपना प्रदर्शन तेज किया

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 27 अक्टूबर (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे स्थानीय मछुआरों ने बृहस्पतिवार को अपना प्रदर्शन तेज कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मछली पकड़ने वाली एक नौका को आग लगा दी और पुलिस के अवरोधक को समुद्र में फेंक दिए। उनका प्रदर्शन 100वें दिन में प्रवेश कर गया है।

महिलाओं समेत सैकड़ों मछुआरे सड़क व समुद्र के रास्ते इलाके में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए परियोजना स्थल के द्वार का ताला तोड़ दिया। यहां के तटीय गांवों के अलावा, बड़ी संख्या में मछुआरे मुथलापोझी सहित आसपास के स्थानों से नावों के जरिए स्थल पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। वे लातिन आर्चडीओसीज के तत्वावधान में प्रदर्शन करने पहुंचे।

जलती हुई नौका दिखाते हुए, प्रदर्शनकारियों में से एक ने संवाददाताओं से कहा कि उनके पास अधिकारियों को अपनी दुर्दशा को समझाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

उन्होंने कहा, “ अगर तट नहीं है, तो हमारे पास जीवन नहीं है। हम अपनी आजीविका के साधनों में आग लगा रहे हैं। अगर बंदरगाह अस्तित्व में आता है, तो हम अपना तट हमेशा के लिए खो देंगे।”

एक अन्य मछुआरे ने स्थानीय मछुआरों की लंबे समय से लंबित मांगों का जिक्र करते हुए बताया कि केरोसिन सब्सिडी की उपलब्धता की कमी है और मांग की कि इसे पड़ोसी तमिलनाडु की तर्ज पर प्रदान किया जाए।

मछुआरों की ओर से प्रदर्शन को तेज करने की योजना की खबरों के मद्देनजर निर्माणाधीन बंदरगाह और उसके आसपास की जगह पर पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

मुल्लूर के पास बहुउद्देश्यीय बंदरगाह के मुख्य द्वार के बाहर कुछ महीनों से बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments