scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेश‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ का पहला ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंचा

‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ का पहला ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का पहला ट्रेन सेट सोमवार को गुजरात के सावली से गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंचा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

यह ट्रेन सेट दो जून को गुजरात के सावली में एल्सटॉम निर्माण संयंत्र से एक ट्रेलर पर लाद दिया गया और सड़क मार्ग से दुहाई पहुंचा। बयान में कहा गया, ‘‘दुहाई डिपो पहुंचने की अपनी यात्रा में, ट्रेन ने तीन राज्यों- राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की यात्रा की। ट्रेन के सभी छह डिब्बों को छह अलग-अलग ट्रेलर पर लोड किया गया था।’’

बयान के मुताबिक दुहाई डिपो में क्रेन की मदद से इन्हें उतारा गया और आगामी दिनों में ट्रेन के डिब्बों को डिपो में जोड़ दिया जाएगा। दुहाई डिपो में इसके आगमन के लिए ट्रैक पहले ही तैयार कर लिए गए हैं और इसके परीक्षण की तैयारी चल रही है। आरआरटीएस ट्रेनों के संचालन के लिए डिपो में प्रशासनिक भवन भी बनाया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) भारत का पहला आरआरटीएस स्थापित कर रहा है जो रेल-आधारित, उच्च गति वाला क्षेत्रीय ‘कम्यूटर ट्रांजिट सिस्टम’ है। पहली ट्रेन सराय काले खां-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर चलाई जाएगी। आरआरटीएस का पहला ट्रेन सेट सात मई को वडोदरा जिले के सावली में निर्माण इकाई में आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीआरटीसी को सौंपा गया था।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments