scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशइसरो कुलसेकरपट्टिनम अंतरिक्ष केंद्र से 2027 में होगा पहला एसएसएलवी प्रक्षेपण

इसरो कुलसेकरपट्टिनम अंतरिक्ष केंद्र से 2027 में होगा पहला एसएसएलवी प्रक्षेपण

Text Size:

चेन्नई, 17 मार्च (भाषा) इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु के तूतीकोरीन जिले में स्थित कुलसेकरपट्टिनम अंतरिक्ष केंद्र से 2027 में लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) का पहला प्रक्षेपण होगा।

कुलसेकरपट्टिनम आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा के बाद इसरो का दूसरा प्रक्षेपण परिसर है।

नारायणन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास में एक नए अनुसंधान केंद्र – ‘एस रामकृष्णन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिसर्च इन फ्लूइड एंड थर्मल साइंस (इसरो-आईआईटीएम)’ का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘प्रक्षेपण के लिए सभी सुविधाएं 24 महीनों में चालू हो जाएंगी। पहला प्रक्षेपण दो वर्षों में होगा। ऐसा मत सोचिए कि यह आकार में छोटा होगा। यह 500 किलोग्राम का उपग्रह होगा।’

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आईआईटी मद्रास में एक नया केंद्र शुरू किया है। इस केंद्र का नाम इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के पूर्व निदेशक और आईआईटी मद्रास के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र के नाम पर रखा गया है। इस केंद्र का उद्घाटन आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी कामकोटि की उपस्थिति में किया गया।

नारायणन ने कहा कि नया केंद्र देश के विकास में बहुत योगदान देगा।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments