scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशलद्दाख में मौसम की पहली बर्फबारी, भारी बारिश की चेतावनी जारी

लद्दाख में मौसम की पहली बर्फबारी, भारी बारिश की चेतावनी जारी

Text Size:

लेह, 26 अगस्त (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई जबकि इसके निचले इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 18,379 फुट की ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला दर्रा पर बर्फबारी हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक गत 24 घंटे में ज़्यादातर पहाड़ी दर्रों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हुई है। इनमें खारदुंग ला टॉप, लेह-पैंगोंग झील मार्ग पर स्थित 17,950 फुट ऊंचा चांगला टॉप और जांस्कर घाटी के इलाके शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि लेह और कारगिल जिला मुख्यालयों के साथ-साथ अन्य अनुमंडलों में भी बारिश हुई। हालांकि, यहां किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मौसम वैज्ञानिकों ने लद्दाख के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें कई स्थानों पर भारी बारिश, मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसने लद्दाख में 27 से 30 अगस्त तक शुष्क मौसम का अनुमान जताया गया है।

अधिकारियों ने पुराने मिट्टी के घरों को संभावित नुकसान, पानी के रिसाव, दर्रों पर यातायात बाधित होने, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भूस्खलन होने के प्रति लोगों को आगाह किया है। उन्होंने बताया कि लोगों को सतर्क रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण लेह हवाई अड्डे से आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। नतीजतन, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा कुछ और समय तक लेह में ही रुकेंगे।

भाषा प्रीति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments