रायपुर : दुनिया भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना संक्रमण ने अब तक अछूत चल रहे छत्तीसगढ़ राज्य को भी उस वक्त अपने लपेटे में ले लिया, जब राजधानी रायपुर में लंदन से लौटी एक लड़की को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और 18 मार्च को देर रात एम्स रायपुर के आइसोलेशन वार्ड में पूरे परिवार सहित रखा गया है. 24 वर्षीय पीड़िता रायपुर के चौबे कॉलोनी के एक व्यापारी परिवार से है.
इस मामले की पुष्टि होने पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे राज्य के शहरी क्षेत्रों में धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी है. सरकार द्वारा स्थानीय प्रशासन को दिए गए निर्देश के अनुसार लंदन से आकर संक्रमित युवती रायपुर के जिन इलाकों में गई थी उन सभी क्षेत्रों को स्थानीय प्रशासन ने लॉक डाउन कर दिया है. ये रिहायशी मोहल्ले समता कॉलोनी, गुढ़ियारी और चौबे कॉलोनी हैं. इन तीन इलाकों को लॉक डाउन के साथ पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर रूट डायवर्ट कर दिया गया
है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले की पुष्टि स्वयं करते हुए जनता से अनुरोध किया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है और प्रशासन को भी किसी प्रकार के लापरवाही से आगाह किया है. जनता को अपने एक संदेश में बघेल ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में भी कोरोनावायरस का एक केस पॉजिटिव पाया गया है जिसका समुचित उपचार एम्स रायपुर में चल रहा है. पीड़िता के परिवार के सभी सदस्यों और उनके संपर्क में आनेवाले सभी लोगों की पहचान कर उनको भी आइसोलेशन में रखा गया है. राज्य में कोरोना वायरस से उपचार की माकूल व्यवस्था है. लेकिन हमें इससे सतर्क रहना होगा और लापरवाही से बचना होगा.’
राजधानी के चौबे कॉलोनी निवासी 23 वर्षीया पीड़िता कुछ समय पहले परिवार सहित लंदन से भारत आई. पीड़ित का परिवार लंदन से सीधा पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा और फिर 15 मार्च को रायपुर आया. इसके बाद लड़की की तबीयत खराब होने पर वह 17 मार्च को एम्स पहुंची, जिसके बाद अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके खून का सैंपल लेकर जांच की गयी. युवती की जांच रिपोर्ट 18 मार्च को पॉजिटिव आने के बाद उसे बुधवार देर रात एम्स में भर्ती किया गया. इसके बाद पीड़िता के परिवार के सदस्यों को भी एम्स लाया गया है जहां उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही कोरोना की भेंट चढ़ी, भाजपा विधायकों ने किया जोरदार विरोध
सरकार के आदेशानुसार पीड़िता का या फिर उसके परिवार का नाम या फोटोग्राफ जाहिर होने पर ऐसा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा, साथ ही सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है की फ्लाइट में पीड़िता के साथ आए अन्य यात्रियों की भी जानकारी एकत्र किया जाए.
रायपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरी क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दी गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के पहले केस के सामने आने के बाद रायपुर कलेक्टर और एसएसपी की औपचारिक कॉन्फ्रेंस के बाद निर्णय लिया गया और राजधानी की चौबे कालोनी, गुढ़ियारी, समता कालोनी सहित इन क्षेत्रों के 3 किमी के दायरे में लॉक डाउन किया. इस लाकडाउन के अन्तर्गत इन क्षेत्रों में होटल, दुकान, माल, सुपर बाजार के अन्य प्रतिष्ठान, संस्थान और सार्वजनिक स्थान पूरी तरह से बैंड रखे जाएंगे और संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसके साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कोरोनावायरस के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी सिनेमाघरों को बंद करने के दिए आदेश
इसके साथ ही राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों से आने वाली बसों को यहां आने पर अगले आदेश तक रोक दिया गया है. सरकार ने सभी जिला और स्थानीय प्रशासन को आदेश दिया है की प्रदेश के शहरों में स्थित बाजार, हॉस्टल, पेइंग गेस्ट, मॉल, फूड स्टॉल और चाट ठेले जैसे अन्य व्यापारिक जगहों को भी बंद तथा खाली कराने के निर्देश दिए हैं.