नई दिल्ली: महंत नृत्य गोपाल दास श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पहले अध्यक्ष बनाए गए हैं. बुधवार को दिल्ली में हुए ट्रस्ट की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया है. विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को ट्रस्ट के महासचिव का दायित्व और कोषाध्यक्ष का दायित्व स्वामी गोविंद देव गिरि जी को सौंपा गया है. वहीं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे नृपेन्द्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
नृत्य गोपाल दास ने बैठक के बाद कहा कि लोगों की भावना का आदर किया जाएगा. जल्दी से जल्दी मंदिर का निर्माण होगा.
चंपत राय ने कहा कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अयोध्या में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में ट्रस्ट का बैंक खाता खोला जाएगा.
Update: अयोध्या के रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास होंगे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय महामंत्री बनेंगे @ThePrintIndia @ThePrintHindi pic.twitter.com/Qbp4MNdW9s
— Prashant Srivastava (@Prashantps100) February 19, 2020
इससे पहले खबरों में बताया गया था कि न्यास की पहली बैठक दिल्ली में होगी जिसमें मंदिर निर्माण के मुहूर्त सहित कई विषयों पर विचार किया जा सकता है.
इस न्यास का गठन केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है.
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर पांच फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया था.
न्याय का प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता के. परासरण को बनाया गया था. इसके अन्य सदस्य हैं जगदगुरु शंकराचार्य, ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज (इलाहाबाद), जगदगुरु माधवाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ जी महाराज (उडुपी के पेजावर मठ से), युगपुरुष परमानंद जी महाराज (हरिद्वार), स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज (पुणे) और विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र (अयोध्या) शामिल हैं.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में की थी. भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की स्थापता से संबंधित गजट अधिसूचना जारी की थी. ट्रस्ट का आर-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1, नई दिल्ली 110048 में रजिस्टर्ड ऑफिस है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दिए जाने पर भी मुहर लगाई थी. अयोध्या के रौनाही में ये ज़मीन दी जाएगी. रौनाही अयोध्या-लखनऊ मार्ग पर है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)