रायपुर, दो मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आत्मसमर्पण करने नक्सलियों और नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों को शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पहली किस्त की राशि अंतरित की।
इन 2500 परिवारों में सर्वाधिक 809 परिवार सुकमा जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि साय ने मंत्रालय में डिजिटल रूप से आयोजित कार्यक्रम में आवास निर्माण की पहली किस्त प्रति परिवार 40-40 हजार रुपए के मान से कुल दस करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में अंतरित किये।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने राज्य में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत किये हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में जुड़े लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष आग्रह कर आत्म समर्पण करने वाले उन नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत कराया है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता की शर्तों में नहीं आ पा रहे थे।”
साय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार जताया और कहा, “उन्होंने (केंद्र सरकार) संवेदनशीलता और गंभीरता से हमारे निवेदन को मंजूरी दी और वंचित परिवारों के लिए भी आवास की व्यवस्था की।”
मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित दूरस्थ वन क्षेत्रों के लिए स्वीकृत इस विशेष परियोजना के लाभार्थियों को अच्छा मकान बनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इसमें सरकार हर तरह से मदद करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नक्सली हिंसा के शिकार परिवारों से बात कर उनका हाल-चाल पूछा और उनके घर-परिवार व उनके व्यवसाय की जानकारी ली।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद को समाप्त करने का अभियान अब अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि बस्तर के लोगों के मन से अब आतंक का डर हट जाना चाहिए।
शर्मा के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भी है।
उन्होंने युवाओं से मुख्यधारा में आने की अपील की, जो बस्तर की शांति और विकास के लिए यह जरूरी है।
शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के तहत बीजापुर जिले के 594, नारायणपुर के 316, बस्तर के 202, दंतेवाड़ा के 180, कोंडागांव के 166 और कांकेर के 138 परिवारों को आवास निर्माण के लिए राशि जारी की गई है।
भाषा संजीव जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.