नई दिल्ली: पाकिस्तानी कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में विदेशी कंपनियों ने पहले भारत की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अभियान चलाया और अब बारी बारी से माफी मांग रही हैं.
इससे पहले दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई यांग ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया और हुंडई पाकिस्तान के कश्मीर संबंधी ट्वीट पर अपना खेद व्यक्त किया. पाकिस्तान की हुंडई की ओर से किए गए ट्वीट पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज की थी.
बता दें भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि इस फोन के पहले भारत में कोरिया के राजदूत चांग जाइ-बोक को तलब किया गया था. साथ ही, उन्हें चेतावनी भी दी थी कि हुंडई का मामला भारत की भौगोलिक अस्मिता से जुड़ा हुआ है जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता.’
नया खेद जताने का मामला पिज्जा कंपनी डोमिनोज और जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा और किआ का है. पांच फरवरी को पाकिस्तानी कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है.
डोमिनोज इंडिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और वह ‘25 साल से भी अधिक समय से इसे घर मानती आ रही है और देश की जनता, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना के प्रति सम्मान का भाव रखती है.’
पिज्जा कंपनी ने आगे लिखा, ‘हम यहां उसकी (भारत की) विरासत को हमेशा के लिए संरक्षित करने के लिए खड़े हैं. देश हमें जो भी देता है हम उसका सम्मान करते हैं.’
कंपनी ने आगे कहा, ‘देश के बाहर वाले डोमिनोज के सोशल मीडिया हैंडल पर प्रकाशित अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हमें खेद है और हम क्षमा चाहते हैं.’
This is the country we have called our home for the last 25 years, and we stand here to protect its legacy forever. We respect and honour everything the country has to offer. pic.twitter.com/8II6XuLxb0
— dominos_india (@dominos_india) February 8, 2022
होंडा कार्स इंडिया की कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने ट्विटर पर बयान पोस्ट किया, ‘होंडा हर उस देश के कानूनों और भावनाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें वह काम करती है।.किसी भी तरह की ठेस पहुंचने के लिए हमें खेद है.’
कंपनी ने कहा, ‘किसी भी सहयोगी, डीलर अथवा हितधारक द्वारा इसके विरोधाभासी बयान कंपनी की नीति के अनुरूप नहीं है.’
Statement from Honda Motor Co., Ltd. pic.twitter.com/6huBKOllLY
— Honda Car India (@HondaCarIndia) February 8, 2022
किया इंडिया ने भी एक बयान जारी कर इस मामले में माफी मांगी है और कहा है कि एक गैर आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट से जो पोस्ट की गई उसके लिए हम खेद व्यक्त करते हैं. बयान में किया ने कहा है कि हमारी पॉलिसी साफ है कि किसी भी देश की सांस्कृतिक और राजनीतिक पॉलिसी में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. हमारा फोकस सिर्फ अपने उत्पाद की बेहतरी के लिए फोकस्ड है और हम भारतीय ग्राहकों का सम्मान करते हैं.
Kia India Statement: pic.twitter.com/FKiUI2PXxt
— Kia India (@KiaInd) February 8, 2022
अन्य कई वैश्विक कंपनियों ने पाकिस्तान में अपने कारोबारी सहयोगियों द्वारा ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के समर्थन में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के लिए माफी मांगी है. इन पोस्ट का भारत में विरोध हुआ और उक्त कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार का भी आह्वान हुआ.
इस घटनाक्रम के बाद हुंडई, सुजुकी, टोयोटा, केएफसी और पिज्जा हट ने भी इन पोस्ट के लिए माफी मांगी.
यह भी पढ़ें: हुंडई पाकिस्तान का कश्मीर ट्वीट विवाद : कोरियाई विदेश मंत्री ने मांगी माफी, भारत ने राजदूत को तलब किया