scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशकेरल में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई : मंत्री

केरल में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई : मंत्री

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (भाषा) केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा नयी पाबंदी लगाने के बीच, यहां की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शुक्रवार को दावा किया 18 वर्ष से अधिक आयु की 100 प्रतिशत लक्षित आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि इस आयुवर्ग के 83 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न श्रेणियों के लोगों को कुल पांच करोड़ खुराक दी गई, यह उल्लेखनीय उपलब्धि है और ऐसे समय मिली है जब महामारी बढ़ रही है।

जॉर्ज ने कहा, ‘‘यह लक्ष्य तीसरी लहर को ध्यान में रखकर चलाए गए विशेष अभियान के जरिये प्राप्त किया गया। केंद्र द्वारा राज्य की 18 साल से अधिक आयु की आबादी की गणना 2,67,09,000 करने के बाद खुराक आवंटित की गई।’’

उन्होंने आह्वान किया गया जिन लोगों ने टीके की खुराक नहीं ली है, वे जल्द अपना टीकाकरण कराएं।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments