scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशयूक्रेन से भारतीय छात्रों के पहले जत्थे ने हंगरी में प्रवेश किया

यूक्रेन से भारतीय छात्रों के पहले जत्थे ने हंगरी में प्रवेश किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय छात्रों के पहले जत्थे ने शनिवार को यूक्रेन से जाहोनी सीमा नाका के रास्ते हंगरी में प्रवेश किया।

हंगरी में भारत के दूतावास ने कहा कि छात्रों को एअर इंडिया की एक उड़ान से भारत भेजने के लिए बुडापेस्ट ले जाया जा रहा है।

दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय छात्रों के पहले जत्थे ने यूक्रेन से जाहोनी सीमा नाका से हंगरी में प्रवेश किया, जो आज एअर इंडिया की उड़ान से भारत लौटने के लिए बुडापेस्ट जाएगा।’’

भारत शुक्रवार को पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव और चेर्नित्सि नगरों में शिविर कार्यालय स्थापित करने में कामयाब रहा था, ताकि भारतीयों को हंगरी, रोमानिया और पोलैंड स्थानांतरित किया जा सके।

भारत ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के बाहर निकलने के समन्वय के लिए हंगरी में जाहोनी सीमा चौकी, पोलैंड में क्राकोविएक के साथ-साथ शेहिनी-मेदिका जमीनी सीमा नाका, स्लोवाक गणराज्य में विसने नेमेके और रोमानिया में सुचेवा सीमा नाका पर अधिकारियों की टीमों को तैनात किया है।

भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया के साथ उसकी जमीनी सीमाओं के जरिये निकालने की कोशिश कर रहा है क्योंकि यूक्रेन की सरकार ने रूसी सैन्य हमले के बाद देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।

भाषा अमित माधव

माधव शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments