scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर से हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना

जम्मू कश्मीर से हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना

Text Size:

श्रीनगर, चार मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर से 178 हज यात्रियों का पहला जत्था रविवार को सऊदी अरब के लिए रवाना हो गया।

हज यात्रियों के इस जत्थे की रवानगी के समय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी श्रीनगर हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। यह पवित्र हज यात्रा अल्लाह का आह्वान है, जो हर किसी के जीवन का एक सपना होता है। केंद्र सरकार हज यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में हज यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मुझे श्रीनगर के शेख-उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 178 हज यात्रियों के पहले जत्थे को गर्मजोशी से विदा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने उन्हें सुरक्षित और सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं और विनम्रतापूर्वक हमारे क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया।’’

इस वर्ष जम्मू कश्मीर से लगभग 3,622 यात्री हज यात्रा पर जा रहे हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे से चार मई से 15 मई तक 11 उड़ानें संचालित होंगी, जिससे लगभग 3,132 यात्री जम्मू कश्मीर से और 242 यात्री लद्दाख से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments