नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) उत्तरपूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एक मकान के पास बृहस्पतिवार देर रात गोलीबारी हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब सवा एक बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर आई कॉल के जरिये सूचना मिलने पर भजनपुरा थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और घर के गेट के पास चार खाली कारतूस बरामद किए।
उक्त मकान में रहने वाले शाहनवाज (39) ने पुलिस को बताया कि उसने रात करीब 1:05 बजे गोली चलने की आवाज सुनी। अधिकारी ने कहा, “जब शाहनवाज बाहर निकला, तो उसने दो लोगों को हवा में गोलियां चलाते और फिर स्कूटर पर भागते देखा। उसने पुष्टि की कि घटना से पहले उसे कोई धमकी नहीं मिली थी।”
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य के लिए घटनास्थल का मुआयना किया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.