scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशदिल्ली के रोहिणी कोर्ट में झड़प के दौरान हुई फायरिंग, दो घायल

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में झड़प के दौरान हुई फायरिंग, दो घायल

दिल्ली पुलिस ने कहा, 'दो वकीलों संजीव चौधरी और ऋषि चोपड़ा और एक और रोहित बेरी नाम के व्यक्ति के बीच जैसे ही उन्होंने गेट नंबर 8 के अंदर प्रवेश किया सुबह करीब पौने नौ बजे झड़प हो गई'

Text Size:

नई दिल्लीः दो वकीलों और उनके एक क्लाइंट के बीच झड़प होने के बाद रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुई फायरिंग हो गई. पुलिस के मुताबिक नागालैंड आर्म्ड फोर्स (एनएपी) के कॉन्सटेबल को कोर्ट में तैनात किया गया.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘दो वकीलों संजीव चौधरी और ऋषि चोपड़ा और एक और रोहित बेरी नाम के व्यक्ति के बीच जैसे ही उन्होंने गेट नंबर 8 के अंदर प्रवेश किया सुबह करीब पौने दस बजे झड़प हो गई’

वकीलों ने मीडिया को बताया कि वे इस मैटर को रिव्यू करें और मामले की जांच करें.

रोहिणी कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट एडवोकेट राजीव तेहलान ने कहा, ‘जो कुछ भी कोर्ट में हुआ हम लोग उससे काफी दुखी हैं. जबकि कुछ वकील एक क्लाइंट द्वारा वकील के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे उसी समय एक पुलिस वाला अपनी एके-47 के साथ आया जमीन पर गोली चला दी. चलाई गई गोली के कारण एक स्थानीय व्यक्ति को चोट आ गई.’

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने किसी के भी हताहत होने की खबर होने की खबर नहीं दी है और दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं.


यह भी पढ़ेंः रोहिणी कोर्ट में बम विस्फोट के आरोपी DRDO के वैज्ञानिक ने खुदकुशी की कोशिश की, अब हालत स्थिर


 

share & View comments